विधार्थी की सुविधा हेतु प्रावधान


पुस्तकालय कक्ष : महाविद्यालय में स्वीकृत संकायों के सभी विषयो हेतु विद्वान लेखकों की पुस्तके छात्रों के ज्ञानार्जन के लिए उपलब्द है तथा समाचार पत्र एव सामन्य ज्ञान पत्रिका भी उपलब्ध रहती है !

क्रीड़ा स्थल : महाविद्यालय का विशाल क्रीड़ा स्थल है , जिसमे क्रिकेट,फुटबॉल, हॉकी , बालीबाल ,खो खो , कबड्डी , बैट मिंटन , दुआ, ऊँची लम्बी कूद ,इत्यादि खेलो हेतु उचित व्यबस्था है |

साइकिल स्टैंड : साइकिल लाने वाले सभी छात्र / छात्राओ हेतु साइकिल स्टैंड की उचित व्यस्था है !

छात्रबृति : समाज कलयाण विभाग द्वारा सभी पात्र छात्र / छात्राओ को छात्रबृति प्रदान करवाई जाती है |

परिचय पत्र : प्रत्येक छात्र / छात्रा को महाविद्यालय द्वारा परिचय पत्र उपलब्द कराया जायेगा ! परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा

प्रोयगशाला : महाविद्यालय में सभी प्रकार की प्रोगात्मक विषयो की प्रोयगशाला यू० जी ० सी० के निर्धारित मानकों के अनुसार अच्छे एंड नवीन उपकरण से सुज्जित है

जलपान गृह : महाविद्यालय में जलपान गृह की समुचित व्यवस्था है एव साथ ही वाटर प्यूरीफायर की भी व्यवस्था है. !

प्राथमिक उपचार की निशुल्क एव उचित व्यवस्था : महाविद्यालय में छात्र / छात्रा के प्राथमिक उपचार के लिए एक डिस्पेंसरी की निशुल्क व्यवस्था की गयी है !

शौंचालय : महाविद्यालय में छात्र / छात्राओ के लिए शौंचालय की अलग अलग समुचित व्यवस्था है |

शौंचासी० सी ० टी० वी० कैमरा की व्यवस्था : सभी शिक्षण कक्ष , कार्यलया , बरमदा , एव खेल के मैदान की निगरानी हेतु सी० सी ० टी० वी० कैमरा की व्यवस्था की गयी है | |